RISHIKESHउत्तराखण्डऋषिकेशजन की बात

क्या ? कोर्ट के दखल के बाद ही जागेगा एमडीडीए, 14 फीट की गली में अवैध बहुमंजिला इमारत का निर्माण जारी..

मनीराम रोड़ का है मामला, जहां 14 फीट की गली पर 4 मंजिला अवैध निर्माण जारी है..

AVP Uk डेस्क।

ऋषिकेश। मनीराम रोड पर 14 फीट की सड़क पर नियमो को ताक पर रख धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी है, चार मंजिला अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय लोग भी लागतार विरोध कर रहे है।वहीं इस मामले में जिम्मेदार एमडीडीए करवाई करने से बचता दिखाई दे रहा है।

ऋषिकेश में एक के बाद एक बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जा रहा है, मजे की बात है की एमडीडीए कार्यवाही करने की जहमत तक नहीं उठा रहा है। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही न करने पर लोग मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। मनीराम रोड पर चार मंजिला इमारत का निर्माण प्राधिकरण के नियमो के विरुद्ध चल रहा है, निर्माणकर्ता ने न तो पार्किंग बनाई है और न ही सेट बैक छोड़ा है, ऐसे में आस पास रहने वाले लोगों का हवा पानी भी रुक रहा है। गौरतलब है की 14 फीट की सड़क पर जहां दो मंजिला भवन बन सकता है, वहां चार मंजिला बिल्डिंग बन रही है।
आपको बता दें कि आम बाग विस्थापित कालोनी में भी अवैध निर्माण को लेकर जब उच्च न्यायालय के दखल पर एमडीडीए ने कार्यवाही शुरू की थी। ऐसे में लगता है की जब तक न्यायालय ऐसे मामलों में शख्त नहीं होगा तब तक एमडीडीए अवैध निर्माणों पर कार्यवाही नहीं करेगा।
वहीं इस मामले में एमडीडीए के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत ने बताया की मनीराम रोड पर अवैध निर्माण का मामला संज्ञान में आया है। निर्माणकर्ता को नोटिस जारी करने के बाद सीलिंग को लेकर उच्च अधिकारियों को फाइल भेज दी गई है। जल्द ही अवैध निर्माण को सील किया जाएगा।
  • Prem Chand Agarwal Rishikesh

Related Articles

Back to top button