गुमानीवाला में फिर आ धमका हाथी,ग्रामीणों में दहशत

AVP Uk डेस्क।
ऋषिकेश। श्यामपुर की गुमानीवाला ग्रामसभा में बीती रात जंगली हाथी आ धमका। हाथी की चहलकदमी एक घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसके बाद फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
गुमानीवाला कैनाल रोड के गली नंबर छह निवासी पंडित शिव स्वरूप ने बताया कि रात्रि 2.35 बजे जंगली हाथी के क्षेत्र में घूमने की फुटेज उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। स्थानीय निवासी रोशन लाल बेलवाल, रमेश चंद्र बेलवाल, तेजराम बेलवाल, पंडित दिलमणि पैन्यूली, टीकाराम पूर्वाल, सरिता रतूड़ी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह हाथी पिछले कई समय से क्षेत्र में इधर-उधर भटक कर घरों की चहारदीवारी और खेतीबाड़ी को क्षतिग्रस्त कर रहा है। लेकिन वन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने बताया कि जंगली हाथी की आवासीय क्षेत्र में आमद लगातार बनी हुई है। हाथी बूढ़ा हो चुका है। जिसका एक दांत है और पूंछ कटी है। यह स्थानीय लोगों की ओर से सड़क के आसपास फेंके गए कूड़े में भोजन तलाशता है। साथ ही खेती को नुकसान पहुंचाता है। कहा कि वन विभाग को वन क्षेत्र की सीमा पर वन्यजीवों से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए खाई खोदकर ठोस प्रबंध करने चाहिए। जंगली हाथी के आवासीय क्षेत्र में आमद की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।