RISHIKESHUttarakhandउत्तराखण्डऋषिकेशजन की बातराजनीति

प्रेस क्लब ने दोहरी सदस्यता वालों को किया असम्बद्ध घोषित

AVP UK डेस्क। 

Prem Chand Agarwal Rishikesh

ऋषिकेश। ऋषिकेश प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा ऋषिकेश ने दोहरी सदस्यता वाले सदस्यों को संगठन से असम्बद्ध घोषित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

Sudhir Roy Rishikesh

एक कथित महासंघ के गठन में कुछ सदस्यों का नाम आने पर यह कदम उठाया गया है। बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष आलोक पंवार ने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Jitendra Pal Pathi Rishikesh

बैठक में उपस्थित महासंघ की कार्यकारिणी में शामिल किए गए कुछ सदस्यों ने कहा कि उक्त कार्यकारिणी के गठन में उनकी सहमति नहीं ली गई है। जबकि उनकी निष्ठा ऋषिकेश प्रेस क्लब और श्रमजीवी यूनियन के साथ है। बैठक में ऋषिकेश प्रेस क्लब के दिसंबर में होने वाले नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी चर्चा की गई इसके अलावा 19 नवंबर को ऋषिकेश प्रेस क्लब में राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट के संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।

Ganga Associates Rishikesh

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी सदस्यों ने मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। बैठक में विक्रम सिंह, हरीश तिवारी, मनोहर काला, दुर्गा नौटियाल, विनय पांडे, राव राशीद, मनोज रौतेला, रणवीर सिंह, राजेश शर्मा, अमित कड़ियाल, गणेश चंद्र रयाल, मनीष अग्रवाल, बसंत कश्यप, हरीश भट्ट, रजनीश कुमार, आनंद बहुगुणा, मनोज रौतेला, पंकज कौशल, जयकुमार तिवारी, मनोज राणा, खुशबू गौतम, राजीव कुमार, नीरज गोयल आदि मौजूद रहे।

Lalit Mohan Mishra Rishikesh

  • Prem Chand Agarwal Rishikesh

Related Articles

Back to top button