
AVP Uk डेस्क।
ऋषिकेश। मनीराम रोड़ स्थित अवैध बहुमंजिला निर्माण को मसूरी – देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से सील करना सुनिश्चित किया गया, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने उक्त अवैध निर्माणधीन बिल्डिंग को सील न कर पाने को लेकर उप- राष्ट्रपति के कार्यक्रम का हवाला दिया है। एमडीडीए के सहायक अभियंता सुरजीत रावत ने बताया कि उप- राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते प्रशासन की टीम के व्यस्त है, इसलिए करवाई नहीं हो पाई है, लेकिन आगामी सप्ताह में उक्त निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।
मनीराम रोड पर 14 फीट की गली में बहुमंजिला निर्माण बदस्तूर जारी है, बावजूद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उक्त मामले में किसी भी तरह की ठोस करवाई नहीं कर पा रहा है। हालांकि, 26 अक्टूबर को उक्त निर्माण पर सीलिंग की करवाई करने के आदेश हुए, लेकिन उत्तराखंड में उप- राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के व्यस्त होने का हवाला देते हुए करवाई को टाल दिया गया। एमडीडीए द्वारा करवाई को टालने की वजह से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। वही स्थानीय लोग एमडीडीए की कार्यशैली पर भी सवाल कर रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक आम आदमी सर ढकने के लिए अपने खून पसीने की कमाई से छोटा सा घर बनाता है, तो एमडीडीए मानचित्र स्वीकृत बिल्डिंग की बात ला कर करवाई करने पर उतारू हो जाता है, लेकिन रसूखदारों पर विभाग मेहरबान रहता है। लोगों का कहना है कि कहीं न कहीं एमडीडीए की मिलीभगत से इस तरह से अवैध कार्य हो रहा है।
एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि मनीराम रोड स्थित निर्माण को सीलिंग की कार्रवाई करने के आदेश की तिथि आज थी, लेकिन उत्तराखंड में उप- राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के व्यस्ततम होने के कारण कार्रवाई को अग्रिम तारीख के लिए बढ़ाया गया है।