उत्तराखंडऋषिकेशजन की बातताजा खबरलेटेस्ट खबरेंसांस्कृतिक
इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा चारु माथुर कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक, डिस्ट्रिक चेयरमैन गुरप्रीत कौर ने भी की शिरकत.
AVP Uk डेस्क।
ऋषिकेश। इनरव्हील क्लब ऋषिकेश की ओर से होटल फॉरेस्ट व्यू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गुरप्रीत कौर भी शामिल हुई। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष चारु माथुर कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गुरमीत कौर का स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर से किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई एवं भविष्य में महिलाओं एवं सामाजिक क्षेत्र में नए – नए आयाम स्थापित करने के लिए क्लब के सदस्यों के सुझाव लिए गये। चर्चा में मेधावी छात्राओं की पढ़ाई में दी जाने वाली सहायता एवं जरूरतमंद लड़कियों की शादी को लेकर नए-नए सुझाव सदस्यों द्वारा प्राप्त किए गए।
वहीं क्लब अध्यक्षा चारु माथुर कोठारी ने क्लब द्वारा एक वर्ष में सामाजिक क्षेत्रों में किए गए अनेक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गुरप्रीत कौर ने क्लब अध्यक्षा चारू माथुर कोठारी एवं उनकी टीम को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर क्लब की सचिव अंजू मित्तल , स्नेह जैन, गीता धीर, सुशीला राणा, वर्षा खन्ना, मीनू डंग, प्रवीन मालिक आदि उपस्थित रहे।