BJPCongressCrimeRISHIKESHUttarakhandउत्तराखण्डऋषिकेशएक्सक्लूसिव खबरेंकांग्रेसक्राइमजन की बातभाजपा

आरती महिलाओं को करती है पसंद,महिलाओं को अपहरण कर पति से तलाक का दबाव बनाने का करती है काम..

आरोपी आरती महिलाओं को बहला फुसलाकर ले जाती है राज्य से बाहर 

श्यामपुर। गुमानीवाला क्षेत्र से 24 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हुई महिला को श्यामपुर चौकी पुलिस टीम ने गोंडा से सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने मौके से आरोपी अपरहणकर्ता आरती को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरुद्ध संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। बीते 11 सितंबर को गुमानीवाला क्षेत्र की एक महिला के गुम होने की सूचना परिजनों में श्यामपुर चौकी में दर्ज करवाई। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई। पुलिस ने महिला को सकुशल गोंडा उत्तरप्रदेश से बरामद किया है।

पीड़िता ने बताया कि आरती नाम की महिला उनके ससुर के कपड़ों की दुकान में कार्य करती थी, उसके कार्य संतोषजनक न होने के कारण उसको दुकान से निकाल भी दिया था। वहीं एक दिन आरती ने फोन कर किसी आवश्यक कार्य का हवाला दे कर हनुमान मंदिर के पास बुलाया और बातचीत करते हुए कोल्डड्रिंक पीने को दी, जिसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई। पीड़िता को होश आया, तो पीड़िता ने अपने आप को एक कमरे में पाया। आरती को पूछा, तो उसने डरा धमका कर चुपचाप रहने को कहा, जिस पर पीड़िता ने घर जाने की जिद्द की, तो आरोपी आरती ने पीड़िता के परिवार और बच्चो को मारने की धमकी भी दी। वहीं इंतजार करते करते पीड़िता वहीं कमरे में बंद रही, पीड़िता को मौका मिला तो आरोपी के फोन उठा कर चुपचाप अपनी मां को फोन किया और आप बीती बताई। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने पीड़िता को सकुशल गोंडा उत्तरप्रदेश से बरामद किया और आरोपी आरती को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए जगत सिंह ने बताया कि 11 सितंबर को पीड़िता के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की तलाश में जुड़ गई। फोन की लोकेशन के आधार पर आरोपी आरती को गोंडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। वही पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है, आरोपी आरती के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

  • Prem Chand Agarwal Rishikesh

Related Articles

Back to top button